रविवार को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड में पांच मैचों की सीरीज़ के आखिरी मुकाबले को 35 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने द्वारा दिए गए 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रनों पर ऑल आउट हो गई. यह पहली बार है कि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में किसी वनडे सीरीज में चार मैच जीते हैं. भारत की न्यूजीलैंड में यह दूसरी वनडे सीरीज जीत है. इससे पहले साल 2009 में टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से जीती थी.
भारत के लिए चहल ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. जबकि शमी और हार्दिक पंड्या को दो-दो विकेट मिले. वहीं केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लेकर अपना दम दिखाया. इससे पहले वेलिंगटन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन 18 रन तक चार विकेट निकालकर न्यूजीलैंड ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया. अब टीम इंडिया की सारी उम्मीदें अंबाती रायडू और विजय शंकर से थीं और यकीनन इन दोनों महफिल लूट ली. दोनों के बीच 22.2 ओवर में पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई और एक वक्त ऐसा भी आया जब किवी गेंदबाज़ परेशान नजर आ रहे थे.
Image source: Twitter@BCCI
आज टीम इंडिया की जीत के असली हीरो रहे अंबाती रायडू और हार्दिक पांड्या. जिन्होंने मुश्किल में बेहतरीन पारियां खेलीं और बाद में गेंदबाज़ों के कमाल से न्यूजीलैंड को 35 रन से शिकस्त देकर भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीत ली. भारत का शीर्ष क्रम फिर से नहीं चल पाया और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 18 रन था. अंबाती रायडू (113 गेंदों पर 90 रन) ने विजय शंकर (64 गेंदों पर 45 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 98 और केदार जाधव (45 गेंदों पर 34 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 74 रन की उपयोगी साझेदारियां करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा.
Image source: Twitter@BCCI
वही कप्तान केन विलियमसन (39) और टाम लैथम (37) ने बीच में 15 ओवरों में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और इस बीच 67 रन की साझेदारी की. विलियमसन ने ऐसे में जाधव की गेंद पुल शाट से हवा में लहरायी जिसे शिखर धवन ने आसानी से कैच किया. चहल ने इसके बाद लैथम और नये बल्लेबाज कोलिन डि ग्रैंडहोम (11) को पगबाधा आउट करके कीवी टीम को बैकफुट पर भेजा.