भारत ने वेस्टइंडीज़ को 6 विकेट से हराकर टी20 सीरीज़  3-0 से अपने नाम की

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की. शिखर धवन की शानदार पारी और रिषभ पंत के पहले अर्धशतक के बावजूद वेस्टइंडीज़ को आखिरी टी20 में हराने के लिए भारत को आखिरी गेंद तक जाना पड़ा. आखिरी गेंद पर मुश्किल से एक रन चुराकर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 6 विकेट से हराकर टी20 सीरीज़  3-0 से अपने नाम कर ली . रविवार को वेस्टइंडीज ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे मेजबान भारत ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की जीत में शिखर धवन ने 62 गेंदों में 92 रनों का अहम योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 10 चौके लगाए. वहीं रिषभ पंत ने भी बेमिसाल पारी खेल 38 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों के साथ शानदार 58 रनों की पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. पिछले मैच के शतकवीर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पारी के तीसरे ओवर में ही कीमो पॉल की गेंद पर 4 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए. कप्तान के आउट होने के बाद केएल राहुल ने धवन का साथ दिया. लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर में वो भी 17 रन बनाकर ओशेन थॉमस का शिकार बन गए.  आपको बता दे कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा का 12 टी-20 मैचों में यह 11वीं जीत है और ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

Related posts

Leave a Comment