रविवार को फरीदाबाद के तिगांव अनाज मंडी में आम आदमी पार्टी की स्कूल-अस्पताल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में दावा किया गया था कि यह रैली आज तक के इतिहास में सबसे बड़ी रैली साबित होगी. लेकिन लगता है आम आदमी के नेता इतिहास बनाने में नाकाम ही साबित हुए है. आपको बता दे बीते 26 नवंबर को फरीदाबाद के मैगपाई में आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने आज की रैली पर बोलते हुए कहा था कि आज तक के इतिहास में किसी मुख्यमंत्री की रैली में इतनी भीड़ नहीं होगी जितनी आज अरविन्द केजरीवाल की रैली में पहुँचेगी. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष का दावा सिर्फ बातों के बताशे फोड़ने जैसा साबित हुआ है. बहरहाल जो भी हो लेकिन भीड़ में मामले में आम आदमी की यह कथित मेगा रैली नाकाम साबित हुई है. खबरों के मुताबिक भीड़ को जुटाने के लिए दिल्ली एनसीआर से बसों में भर कर लोगो को लाया गया था. मंच की आस पास कई कुर्सियां खाली पडी थी जिसे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आने से पहले हटा दिया गया.
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि आज तक सत्तर साल में इस देश में हुंकार रैली हुई, परिवर्तन रैली हुई लेकिन किसी पार्टी की स्कूल अस्पताल रैली नहीं हुई. साथ ही उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चुनौती देते हुए कहा है कि खट्टर सरकार में दम है तो स्कूल अस्पताल रैली करके दिखाए. उन्होंने कहा है कि अगर केजरीवाल दिल्ली के स्कूल और अस्पताल पर काम कर सकता है तो आपकी सरकार क्यों काम नहीं करती. दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार का शिक्षा का बजट एक सामान है. दोनों प्रदेश का स्कूल का बजट चौदह हज़ार करोड़ है. उन्होंने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हरियाणा के स्कूलों की हालत बहुत खस्ता है तो चौदह हज़ार करोड़ का बजट कहाँ लगाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा है कि दिल्ली के कामों को देख कर दिल्ली वालों का सीना अब 56 इंच का नहीं 58 इंच का हो गया है. उन्होंने स्कूल की बढ़ती फीस पर भी बोलते हुए कहा है कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो बढ़ी हुई फ़ीस को सरकार बनने के बाद 15 दिन के अंदर वापिस करा दी जाएगी.
इस मौके के दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि फरीदाबाद के अंदर कुछ लोगो ने राजनीती को अपनी प्रॉपर्टी समझ रखा है, उन्हें लगता है कि अपने माफियाओ और पैसे के दम पर फरीदाबाद को अपने कब्ज़े में कर लेंगे, तो मैं उनसे कह देना चाहता हूँ कि दिल्ली में भी बड़े बड़े माफिया आये थे लेकिन आम आदमी की सरकार आने के बाद उन माफियाओ को उखाड़ फैका है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस फरीदाबाद को बनाने और चलाने में पूर्वांचल के लोगो का बहुत बड़ा हाथ है. इस बार फरीदाबाद से अगर आम आदमी के सरकार बनी तो जिले से पूर्वांचल का बेटा या बेटी भी विधानसभा के अंदर जायेगा.