मंहगाई का चला चाबुक, मंहगे हुए गैस सिलेंडर

दिल्ली: 1 अप्रैल यानी आज से रसोई घरों पर महंगाई की नई मार पड़ी है. पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 47.5 रुपए की बड़ी वृद्धि कर दी है. इंडियन ऑयल द्वारा जारी नई कीमतों के अनुसार दिल्‍ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 706.5 रुपए हो गई है. जबकि 31 मार्च तक इसकी कीमत 659 रुपए थी. वहीं सबिस्‍डी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोत्‍तरी हुई है.

दूसरी ओर व्‍यवसायिक कार्यों में प्रयोग में आने वाला 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 68 रुपए की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है. 19 किलो वाले व्‍यवसायिक सिलेंडर की कीमत अब दिल्‍ली में 1305.5 रुपए हो गई है. जब कि अब तक यह सिलेंडर 1237 रुपए में मिलता था.

Related posts

Leave a Comment