मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने परिवार में ही झटका लगा है. शनिवार को सीएम के साले संजय सिंह एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. संजय सिंह मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह के सगे भाई हैं. कांग्रेस के साथ जाने के फैसले पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि राज्य में कामदारों को दरकिनार किया जा रहा है, और परिवारवाद हावी हो रहा है. कांग्रेस में शामिल होते ही उन्होंने एमपी के मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ की जोरदार पैरवी की. संजय सिंह ने कहा कि अभी मध्य प्रदेश को शिवराज की नहीं कमलनाथ की जरूरत है. संजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज का राज बहुत हो गया है. उन्होंने 13 सालों तक सत्ता संभाली है और अब कमलनाथ को वक्त मिलना चाहिए.
इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी ने एक बयान जारी किया है जिसमे कहा गया है कि “मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सगे साले संजय सिंह भाजपा छोंडकर कांग्रेस मे शामिल हो गये हैं. कमलनाथ जी के नेतृत्व और छिंदवाडा के विकास से प्रभावित होकर लिया निर्णय. “अपने बच्चों के मामा को भी विश्वास नही दिला पाये शिवराज मामा”. “भाजपा की हार का प्रत्यक्ष प्रमाण”