मध्यप्रदेश में जो भी आता है, यहां का हो कर ही बस जाता है: शिवराज सिंह चौहान

भोपाल : मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद कमलनाथ बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों पर दिए गए विवादित बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर है. चौहान ने तंज़ कसते हुए कहा है कि ”मध्यप्रदेश में ना कोई इधर का है, ना कोई उधर का है. मध्यप्रदेश में जो भी आता है, यहां का हो कर ही बस जाता है. प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल ऐसे ही नहीं कहते! क्यों ठीक कहा ना?”

दरअसल, 17 दिसंबर को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कहा था कि मध्य प्रदेश के जो उद्योग सरकार से सुविधाएं प्राप्त करते हैं, उन्हें 70 प्रतिशत स्थानीय नौजवानों को नौकरियां देनी होंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग यहां नौकरियां पा लेते हैं और स्थानीय नौजवान नौकरियों से वंचित रह जाते हैं कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार है जब शिवराज सिंह चौहान ने सीधा-सीधा हमला बोला है. घ्यान रहे कि कमलनाथ का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था.

Related posts

Leave a Comment