मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए मतदान जारी है. नेताओं के लंबे चुनावी प्रचार अभियान, चुनावी वादों और दावों के बाद अब गेंद जनता के पाले में है. मध्य प्रदेश में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. जबकि बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर और लांजी में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने बताया कि इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं और पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 65,367 मतदान केंद्र बनाये गए हैं.
राव ने बताया कि कि राज्य के कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं और 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें से 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं. बाकी 5,04,33,079 मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे’’
इस बीच तीन बार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमलनाथ ने वोटिंग से पहले सुबह पूजा अर्चना की. अपना वोट डालने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने भरोसा जताया कि भाजपा इस चुनाव में 200 सीटों पर विजयी रहेगी. वहीं दूसरी ओर कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता काफी समझदार है और सोच समझकर ही निर्णय लेगी.