ममता की रैली में शत्रुघ्न सिन्हा के शामिल होने पर बीजेपी कर सकती है कार्यवाही, हो सकते है पार्टी से बर्खास्त

कोलकाता: शनिवार को भारतीय जनता पार्टीसे बागी तेवर अपना चुके पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कोलकाता में आयोजित ममता बनर्जी की रैली में शामिल हुए. यह बात उनकी पार्टी बीजेपी को रास नहीं आयी. पार्टी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि वह मेरे गृह राज्य से आते हैं और खुद को बीजेपी का एमपी बताते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कई वर्षों से उन्हें देखा तक नहीं है.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह (शत्रुघ्न सिन्हा) काफी चालाक हैं. कई बार जब पार्टी व्हिप जारी करती है तो सदस्यता बचाने के लिए सदन में आते हैं और वोटिंग के समय बटन दबाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं उनकी सदस्यता नहीं चली जाए. रूडी ने कहा कि उनकी इच्छा इतनी अधिक है कि वह रैली में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंच गए. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि पार्टी इसपर विचार करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कई बार कुछ लोगों का संदर्भ ही खत्म हो जाता है तो पार्टी भी देखना बंद कर देती है.

वही रैली को संबोधित करते हुए देश के पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘हम सब यहां पर क्यों इकट्ठा हुए हैं? बीजेपी को मैंने छोड़ दिया, मैं जनता हूं बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया होगी. हम सब जानते हैं की पिछले 56 महीने में जो कुछ भी हुआ है. इससे देश की स्वतंत्रता को कितना खतरा पहुंचा है. कोई भी ऐसा इंस्टीटूशन नहीं जिसको इन्होंने बर्बाद नहीं किया हो. उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है, जिसने आंकड़ों के छेड़छाड़ किया है.

Related posts

Leave a Comment