ममता बनर्जी ने अपना धरना किया खत्म, दिल्ली में देंगी 14-15 फरवरी को फिर से धरना

कोलकाता: मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपना धरना खत्म कर दिया है. साथ ही ममता बनर्जी ने एलान किया है कि वह 14 और 15 फरवरी को राजधानी दिल्ली में धरना देंगी. ममता बनर्जी रविवार से कोलकाता में सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में धरना पर बैठी थीं. सुप्रीम कोर्ट ने आज सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया है कि पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को शारदा चिटफंड मामले में सीबीई के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगा.

धरना खत्म करने के बाद ममता बनर्जी ने इसे संविधान और लोकतंत्र की जीत बताया. ममता ने कहा, ”यह धरना संविधान और लोकतंत्र की जीत है, इसलिए आज इसे समाप्त करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने आज सकारात्मक फैसला दिया है. अब अगले हफ्ते हम दिल्ली में इस मुद्दे को उठाएंगे.” उन्होंने कहा, ” मोदी सरकार राज्य एजेंसियों सहित सभी एजेंसियों को भी नियंत्रित करना चाहती है. पीएम मोदी को इस्तीफा देकर वापस गुजरात चले जाना चाहिए. ये सरकार एक आदमी सरकार है, एक पार्टी की सरकार है.”

सुप्रीम कोर्ट में आज क्या हुआ?

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि राजीव कुमार जांच में सहयोग करें. सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश हों. ये पूछताछ मेघालय की राजधानी शिलांग में होगी. फिलहाल उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा कोर्ट आज सीबीआई की तरफ से दाखिल अवमानना याचिका पर भी नोटिस जारी किया. सीबीआई ने ये कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के अधिकारियों को साफ आदेश दिया था कि वो सीबीआई की जांच में सहयोग करें. लेकिन अधिकारी लगातार जांच में अड़चन डाल रहे हैं. कोर्ट ने इस पर राज्य के मुख्य सचिव मलय कुमार डे, डीजीपी वीरेंद्र और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी.

Related posts

Leave a Comment