माधुरी दीक्षित को भाजपा लड़ा सकती है 2019 लोकसभा चुनाव, पुणे से माधुरी बन सकती है उम्मीदवार

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित 2019 में बीजेपी की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बीजेपी माधुरी की पुणे सीट से मैदान में उतारने पर विचार कर रही है.‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी माधुरी से उनके निवास पर मुलाक़ात कर चुके है. शाह ने इस दौरान अभिनेत्री को नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया था. अटकलें लगायी जा रही है की बीजेपी 2019 लोकसभा में कई नए चेहरों को मैदान में उतार सकती है. वह चेहरे खिलाड़ी और अभिनेता हो सकते है.

51 वर्षीय अदाकारा माधुरी ने ‘तेजाब’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’, ‘साजन’ और ‘देवदास’ सहित अनेक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. वर्ष 2014 में भाजपा ने पुणे लोकसभा सीट कांग्रेस से छीन ली थी और पार्टी उम्मीदवार अनिल शिरोले ने तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

Related posts

Leave a Comment