लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर से मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोला है. मीडिया को संबोधित करते हुए मायावती ने बंगाल हिंसा और चुनाव आयोग के फैसले को लेकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि बंगाल में बीजेपी के दबाव में चुनाव आयोग ने प्रचार रोका है. मायावती ने सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है, लेकिन आज पीएम की दिन में दो रैलियां हैं.
अगर उन्हें प्रतिबंध लगाना था तो आज सुबह से क्यों नहीं? यह अनुचित है, चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है, बंगाल को बीजेपी ने अशांत किया है. ममता बनर्जी को टारगेट किया जा रहा है. बंगाल सरकार के बदनाम करने की कोशिश है. मायावती ने कहा कि यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी, अमित शाह और उनके नेता ममता बनर्जी को निशाना बना रहे हैं. यह एक बहुत ही खतरनाक और अन्यायपूर्ण प्रवृत्ति है.
आपको बता दे कि कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने फैसला किया कि गुरुवार रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा. इससे पहले चुनाव प्रचार तय समय पर शुक्रवार शाम 5 बजे खत्म किया जाना था. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई में पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में आयोग के इस फैसले के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने कम समय में प्रचार करने की तैयारी कर ली है.