मायावती ने पीएम पर जो निजी हमला किया है उससे साबित होता है कि वो प्रधानमंत्री बनने के योग्य नहीं : अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री पद के लिए ‘अनफिट’ करार दिया है. इससे पहले मायावती ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी और उनकी पत्नी पर ‘निजी’ टिप्पणी की थी. मायावती ने कहा है कि मोदी कैसे बहन और पत्नियों की इज्जत करना जानेंगे जब उन्होंने खुद अपनी ही पत्नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ दिया है.

जेटली ने क्या कहा?
जेटली ने ट्वीट का कर कहा- ‘वे (मायावती) प्रधानमंत्री बनने की प्रबल इच्छा रखती हैं. उनका गवर्नेंस, एथिक्स, और विचारधारा अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है. आज उन्होंने पीएम पर जो निजी हमला किया है उससे साबित होता है कि वो प्रधानमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं.

मायावती ने किया था हमला
मायावती ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी पर कई ‘निजी’ हमले भी किए. अलवर रेप की घटना पर मायावती ने कहा कि मोदी पहले अलवर दलित महिला उत्पीड़न घटना को लेकर चुप थे लेकिन मेरे बोलने के तुंरत बाद से इसकी आड़ में अब अपनी घृणित राजनीति कर रहे हैं जिससे चुनाव में उनकी पार्टी को फायदा पहुंचे. ये बेहद शर्मनाक है. मोदी दूसरों की बहन, बेटी और पत्नी की इज्जत कैसे कर सकते हैं जब वह अपनी बेकसूर पत्नी को ही छोड़ चुके हैं.’

मायावती ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रहे रोहित वेमुला की आत्महत्या की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस मामले में तो पीएम ने अपने केंद्रीय मंत्री तक से इस्तीफा नहीं लिया और न ही कभी अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की. इसलिए उन्हें किसी भी पार्टी और नेता को अलवर की घृणित घटना को लेकर किसी सलाह देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. हमारी पार्टी अपने पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है.’

Related posts

Leave a Comment