मुंबई एयरपोर्ट से 5000 उड़ानें रद्द, किराया में भी 25-30 फीसदी हुआ इजाफा, जानिए वजह

मुंबई: अगर आप हवाई जहाज से मुंबई से बाहर जाने या कहीं से मुंबई आने की योजना बना रहे हैं तो आने वाले दिनों में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि रनवे के काम के चलते मार्च तक करीब 5000 उड़ानें रद्द होंगी. दरअसल सप्ताह में तीन दिन मुंबई एयरपोर्ट का रनवे बंद रहेगा. जिसके कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट्स की उड़ानें सीमित कर दी हैं और उड़ान सीमित होने से विमानन कंपनियों ने किराए में भी 25-30 फीसदी का इजाफा किया है.

जानकारी के मुताबिक ये मरम्मत का काम 30 मार्च तक चलेगा. जिसके चलते मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रनवे बंद रहेगा. इन दिनों सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रनवे बंद रहेगा. मरम्मत का काम 7 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक चलेगा. इस दौरान दो रनवे की मरम्मत की जाएगा. इसका मतलब ये है कि सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक फ्लाइट्स का आवागमन बंद रहेगा. इस दौरान करीब 5 हजार उड़ानें रद्द होंगी. बता दें लगभग हर सात साल में रनवे की मरम्मत का काम किया जाता है. मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट भारत के व्यस्तम एयरपोर्ट में से एक है.

जानें पूरा शेड्यूल-
केवल 21 मार्च, गुरुवार को ही पूरे दिन एयरपोर्ट खुले रहने की उम्मीद है.
7 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक चलेगा रनवे की मरम्मत का काम.
हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी मरम्मत.
हफ्ते में तीन दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रनवे बंद रहेगा.
इन तीन दिन यानी हफ्ते भर लगभग 230 उड़ानें रद्द होंगी.
7 फरवरी से 30 मार्च तक करीब 5000 उड़ानें रद्द होंगी.
कम उड़ान होने से हवाई किराए में 25-30 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.
एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को रिशेड्यूल किया है, जिनमें उनका जल्दी प्रस्थान करना भी शामिल है.
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टेकऑफ और लैंडिंग को प्राथमिकता दी जाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि घरेलू उड़ानों में देरी हो सकती है.
अधिकतर घरेलू उड़ानें जो प्रभावित हो सकती हैं, उनकी सूची भी तैयार कर ली गई है.
फरवरी में बंगलूरू का केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी 11 दिनों तक कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा. इसकी वजह एयरो इंडिया शो है.

Related posts

Leave a Comment