मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत फंड भेजेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. ख़बरों के मुताबिक़ बीजेपी के जन्मदाता कहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत ख़राब होने और केरल में भारी बारिश के चलते कई ज़िंदगियाँ  मौत के दरवाज़े पर खड़ी है. केरल राज्य को देश भर से मदद की जरूरत है. जिसे ध्यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फ़ैसला लिया है.

आपको बता दे पिछले 9 हफ्ते से AIIMS में  भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत गंभीर बनी हुई है. उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है. उधर केरल में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश लगातार जारी है जिसके चलते पूरा राज्य बाढ़ ग्रस्त है. लोगों को खाने पीने की दिक्कते आ रही है. देश भर के तमाम हिस्सों से केरल सरकार को बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है. केरल में लगातार हो रही बारिश से सैकड़ो परिवार बेघर हो चूके है और कई लोगों की मौत हो चुकी है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्‍स गये थे . जिसके बाद केजरीवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए अपने जन्मदिन को न मनाने का फैसला लिया है. साथ ही अपने सभी कार्यकर्ताओं को केरल के लोगों के लिए ज़्यादा से ज़्यादा सहायता पहुचाने की भी अपील की है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर शुभकामनायें दी है.

Related posts

Leave a Comment