मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में किया सिटी बस सेवा का शुभारम्भ.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को गुरुग्राम में सिटी बस सेवा का शुभारम्भ किया. मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में ‘गुरुगमन’ सिटी बस सेवा को झंडी दिखा कर रवाना किया. इस सिटी बस से अब आप दिल्ली आसानी से पहुँच सकेंगे. साथ ही यह सिटी बस गुरुग्राम और दिल्ली के मुख्य स्थान पर होते हुए जाएगी. गुरुग्राम में दिल्ली और इसके साथ लगे इलाकों से प्रतिदिन लाखों लोग आते जाते हैं जिनको बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए इस नई सिटी बस सेवा का आरंभ किया गया है.

आपको बता दे की बीते बुधवार को फरीदाबाद के उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने सैक्टर-12 स्थित कार्यालय में एक प्रैस कान्फ्रैंस में  जिले के विकास कार्यों के बारे में बताया. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि जिले में जल्द ही 36 सीटी बसें चलाई जायेंगी. लेकिन देखना यह होगा की सरकार की कथनी और करनी में कितना और समय लगेगा.

Related posts

Leave a Comment