मुख्य सचिव अंशु प्रकाश मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत सभी आप विधायको को मिली जमानत

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप विधायकों को कोर्ट से जमानत मिल गई है.पटियाला हाउस कोर्ट ने इन सभी लोगों को 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी है. हालांकि विदेश जाने के लिए इन लोगों को कोर्ट से इजाजत लेनी होगी. मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी. अदालत ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल, सिसोदिया समेत 13 लोगों को आरोपी के तौर पर अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किया था. कोर्ट ने मारपीट, आपराधिक साजिश रचने, मारपीट के लिए उकसाने जैसी अलग अलग धाराओं के तहत संज्ञान लिया था. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है, इसके अलावा 11 विधायकों को भी आरोपी बनाया गया है, कुल 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाख़िल की गई थी. केजरीवाल पर 19 फरवरी को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की पिटाई का आरोप है.

Related posts

Leave a Comment