दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 13 विधायकों को समन जारी कर 25 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है. दिल्ली पुलिस ने 1300 पन्नों की चार्जशीट के तहत मुख्य सचिव को धमकाने, उनके काम में बाधा और चोट पहुंचाने का आराेप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने जिन धाराओं में चार्जशीट दायर की है, उसमें अधिकतम सजा 7 साल है. जिन 11 विधायकों के नाम समन जारी हुआ है उनमें अमानतुल्लाह खान, प्रकाश जरवार, राजेश ऋषि, नितिन त्यागी, प्रवीण कुमार, अजय दूत, संजीव झा, ऋतू राज, राजेश गुप्ता, मदन लाल, दिनेश मोहनिया शामिल है.
आपको बता दे कि 19 फरवरी को केजरीवाल के आवास पर बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी. पुलिस के मुताबिक जिस वक़्त यह घटना हुई उस समय केजरीवाल भी वहीं पर मौजूद थे