भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुलतानपुर में इशारों में मुस्लिम मतदाताओं को चेतावनी दी है. मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिमों के समर्थन से जीतना चाहती हूं. अगर वह मुझे वोट नहीं करेंगे तो मैं उनकी सहायता नहीं करूंगी. उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए वहां मौजूद लोगों से ही सवाल कर दिया। कहा- ये बात सही है कि नहीं? ये आपको पहचानना पड़ेगा.
उन्होंने अपना भाषण जारी रखते हुए कहा कि मैं चुनाव पहले ही जीत चुकी हूं. मैं यहां खुले दिल से और खुले मन से आई हूं. आपको कल मेरी जरूरत पड़ेगी. ये चुनाव है, मैं पार कर चुकी हूं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि ये जीत आपके बिना भी होगी, आपके साथ भी होगी और ये चीज आपको सब जगह फैलानी पड़ेगी. मैं दोस्ती का हाथ लेकर आई हूं. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव नतीजे आएंगे. उसमें 100 वोट या 50 वोट निकलेंगे. उसके बाद जब आप काम के लिए आएंगे तो वही होगा मेरे साथ. इसलिए जब आप मेरे ही हो तो क्यूं नहीं मेरे ही रहो. भाजपा की उम्मीदवार मेनका गांधी इस बार सुलतानपुर से लड़ रही हैं. ये सीट 2014 में वरुण गांधी ने जीती थी जो अब मेनका की मौजूदा सीट पीलीभीत चले गए हैं.