मैं सिर्फ बीजेपी में एक ही मोदी को जनता हूँ: शत्रुघ्न सिन्हा

बीते कई दिनों से शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी बीजेपी के खिलाफ आग उगल रहें है. जिसके चलते माना जा रहा है कि पार्टी उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है. कभी वह आम आदमी पार्टी की रैली में नज़र आते है तो कभी ममता की रैली में बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाते है. पार्टी की तरफ से होने वाली कार्रवाई से बेफिक्र शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि अगर पार्टी हाईकमान चाहेगा तो वह पार्टी से अलग हो जाएंगे. बातचीत में पटना साहिब के सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी को रियल एक्शन हीरो और ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त बताया.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बातों का जवाब देते हुए कहा कि ‘कौन है यह मोदी? मैं भाजपा में केवल एक ही मोदी को जानता हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इन मामूली लोगों का क्या काम?’ इनसे कहिए कि पब्लिसिटी पाने का कोई और तरीका अपनाए और मेरे नाम का इस्तेमाल न करें. गौरतलब है कि सुशील मोदी ने कहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा जिस तरीके से पार्टी पर हमला कर रहे हैं, उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए.

सुशील मोदी को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान को फैसला करने दीजिए, मैं तुरंत पार्टी छोड़ दूंगा. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए बिल्कुल फिट है. राज्य के लिए उनके संघर्ष और त्याग को देखिए. वह बिल्कुल नीचे तबके से यहां तक पहुंची हैं. वह गरीबों की चिंता करती हैं.

Related posts

Leave a Comment