प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वां जन्मदिन है. पूरे देश भर से प्रधानमंत्री के लिए बधाई सन्देश आ रहे है. फरीदाबाद में भी केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को “सेवा दिवस” के रूप में मनाया. उन्होंने शहर के राजीव नगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लिया. इस मौके पर कृष्णपाल गुज्जर ने कहा है कि देश की जनता को स्वस्थ्य देखना ही हमारे देश के प्रधानमंत्री का सपना है और उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर इससे अच्छा नेक काम नहीं हो सकता.
वहीं प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 2000 स्कूली बच्चो के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के बचपन पर बनी फिल्म ” चलो जीते है” देखी. साथ ही मोदी के जन्मदिन का केक काटा और भोजन किया.
देश भर से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पक्ष-विपक्ष के सभी लोगो ने शुभकामनाये भरा सन्देश दिया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी के जन्मदिन पर उनकी लम्बी उम्र की कामना की है और बधाई दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए बधाई दी है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी है.
प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाये दी हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 68वां जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे. वहां वह बच्चों के साथ ख़ुद पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ भी देखेंगे. पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर वाराणसी पहुंचकर काशीवासियों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर नई परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही शहर में चल रहे कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे