मोदी लहर झूठी लहर साबित हुई है, 2019 में कांग्रेस केंद्र में आ रही है: ललित नागर, विधायक, कांग्रेस

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए फरीदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच खुशी की लहर दौड़ पडी है. तिगांव से कांग्रेस से विधायक ललित नागर के कांग्रेस कार्यालय पर सैकड़ो की तादात में कार्यकर्त्ता जुट रहे है. कांग्रेस की जीत को देखते हुए सभी आपस में एक दूसरे को लड्डू बाँट कर बधाई दें रहे है. इस मौके पर कांग्रेस के विधायक ललित नागर ने कहा है कि यह जीत कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ की जीत है, साथ ही तीनों राज्यों की जनता का भी धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा किया है.

ललित नागर ने केंद्र सरकार पर भी तंज कसते हुई कहा है कि भाजपा का पांच राज्यों में खाता भी नहीं खुला है. बीजेपी 5-0 से आउट हुई है. इससे यह जाहिर होता है कि मोदी की लहर और भाजपा की नीति जीरो हो चुकी है. आज हम सब दिन में दिवाली मना रहे है और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी लोकसभा और हरियाणा विधानसभा के चुनाव भी जीतेंगे. मोदी की लहर झूठी लहर साबित हुई है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझे मध्यप्रदेश के मुरैना विधानसभा की जिम्मेदारी दी गयी थी, मुरैना की छह विधानसभा में से कांग्रेस पांच सीट पर जीत हासिल कर रही है.

 

आपको बता दें कि आज पांच राज्यों में वोटों की गिनती चल रही है. जिसमे बीजेपी को किसी भी राज्य में जीत नहीं मिल रही है सभी राज्य में बीजेपी काफी पीछे चल रही है. वही कांग्रेस पार्टी राजस्थान. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत रही है. जिसे देखते हुए इन सभी राज्यों के बीजेपी दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Related posts

Leave a Comment