यूपी की चर्चित आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के घर सीबीआई का छापा…

लखनऊ: शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश की चर्चित आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है. हमीरपुर में हुए अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है. चंद्रकला पर हमीरपुर जिले की डीएम रहते हुए अवैध खनन करवाने का आरोप है. बता दें कि चंद्रकला हमीरपुर के साथ ही यूपी के विभिन्‍न जिलों में डीएम के पद पर तैनात रही हैं. यहां रहते हुए चंद्रकला ने जनता के बीच अपने कार्यों से काफी लोकप्रियता हासिल की. बी चंद्रकला से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं. #CBI #chandrakalaIAS #चंद्रकला

जानकारी के मुताबिक चंद्रकला के घर से सीबीआई टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. सरोजनी नायडू मार्ग स्थित सफायर अपार्टमेंट में रहने वाली डीएम बी. चन्द्रकला के फ्लैट नंबर 101 में सीबीआई की टीम पहुँची, फिलहाल कार्रवाई जारी है. आपको बता दें कि डीएम के खिलाए मौरंग खनन को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. इस केस तहत सीबीआई ने कानपुर, जालौन, हमीरपुर और दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी की है.

सीबीआई ने रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में शनिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 12 जगहों पर छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि आईएएस अधिकारी बी. चन्द्रकला सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर इस संबंध में छापे मारे गए. चन्द्रकला भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियानों के लिए सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं. सीबीआई अवैध खनन माइनिंग केस में बीएसपी नेता सत्यदेव दीक्षित और एसपी एमएलसी रमेश मिश्रा के घर भी छापेमारी कर रही है

Related posts

Leave a Comment