योगी ने कमल संदेश बाइक रैली निकाल कर किया “मिशन 2019” का शंखनाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “मिशन 2019” लोकसभा चुनाव का शंखनाथ किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बाइक रैली निकाली. इस रैली में राज्य भर से हज़ारो की संख्या में कार्यकर्त्ता जुटे. वाराणसी के सम्पूर्णानन्द विश्विद्यालय से इस बाइक रैली की शुरुआत की गयी. कहा जा रहा है कि पूरे राज्य में आठ लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. इस  रैली को “अटल सन्देश” बाइक रैली का नाम दिया गया. हालांकि योगी आदित्यनाथ खुद बाइक पर नहीं बैठे लेकिन उन्होंने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उत्तर प्रदेश सरकार के ट्विटर अकाउंट से कहा गया है कि “केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई विशाल ‘कमल संदेश बाइक रैली’ को आज संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया”.

 

बाइक रैली निकालने से पहले योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से बाइक रैली के दौरान हेलमेट पहनने की अपील की थी . लेकिन अधिकतर कार्यकर्त्ता बिना हेलमेट पहने ही बाइक रैली में शमिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता मूल्यों,आदर्शों और सिद्धांतों पर विश्वास करने वाला होता है. जो इस देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ शासन के कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के पास अनुशासित तरीके से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है”

योगी ने कहा है कि “समाज के प्रति समाज के प्रत्येक लोगों से जुड़ी हुई हमारे पास मोदी जी के नेतृत्व की केंद्र सरकार की साढ़े 4 वर्षों की उपलब्धियों की एक लम्बी श्रृंखला है. योजनाओं को अनुशासित तरीके से आम जन तक पहुंचाना हमारा नैतिक दायित्व है और राष्ट्रीय कर्तव्य भी”. साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया है कि “भारत को महाशक्ति के रूप में पूरी दुनिया में स्थापित करने के साथ ही माननीय प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने विकास योजनाओं के रूप में अपनी अलग पहचान बनायी है”.

Related posts

Leave a Comment