चेन्नई: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले ही तमिलनाडु में राजनीति में बड़ी डेवलपमेंट सामने आई है. करीब सालभर पहले राजनीति में आने का एलान करने वाले रजनीकांत ने लोकसभा चुनाव लड़ने की लेकर अपनी पार्टी की तस्वीर साफ कर दी है. रजनीकांत ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान करते ही किसी भी दल को समर्थन नहीं की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया है कि किसी भी दल को उनकी तस्वीर इस्तेमाल नहीं करने देंगे. लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान करते हुए रजनीकांत ने कहा, ”हमारी पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है. मेरी तस्वीर और पार्टी का सिंबल किसी भी प्रोपेगेंडा के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.”
रजनीकांत के राजनीति में आने के एलान के साथ उन्हें बीजेपी का करीबी माना जा रहा था. पर कुछ वक्त पहले उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे विपक्षी दलों के लिए खतरा बताया था. रजनीकांत का मानना है कि तमिलनाडु में पानी की समस्या सबसे बड़ी है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र में बनने वाली सरकार राज्य की इस दिकक्त का समाधान करेगी. हालांकि रजनीकांत की तरह राजनीति में आने का एलान कर चुके कमल हासन राज्य सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कमल हासन ने कुछ दिन पहले ही आधिकारिक बयान देते हुए राज्य की सभी 39 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था. कमल हासन पहले ही रजनीकांत के साथ किसी भी तरह का गठबंधन करने से इंकार कर चुके हैं. कमल हासन का मानना है कि उनकी राजनीति रजनीकांत से पूरी तरह अलग है.