जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार का आज मंत्रीमंडल विस्तार हो गया. कुल 23 को अशोक गहलोत ने मंत्री मंडल में जगह दी है. इनमें 13 कैबिनेट मंत्री हैं तो 10 राज्य मंत्री हैं. गहलोत मंत्री मंडल में अनुभव के मुकाबले युवा जोश को तरजीह दी गई है. 17 को पहली बार मंत्री बनने का मौका मिला है. राजस्थान में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मिलाकर कुल 25 मंत्री सरकार चलाएंगे. बता दें कि मंत्रिपरिषद के गठन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट तीन दिन से दिल्ली में थे, जहां पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा के बाद 23 विधायकों का नाम फाइनल करवा कर वे रविवार रात जयपुर पहुंचे हैं.
वैसे राजस्थान के दो सौ सदस्यों वाली विधानसभा के मुताबिक़ राज्य में कुल मंत्रियों की संख्या तीस हो सकती थी लेकिन पांच मंत्रियों की जगह को ख़ास मक़सद से ख़ाली रखा गया है. दरअसल ये पांच जगह कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र ख़ाली रखी गई हैं ताकि विधायकों को उनकी चुनावी परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्री पद से नवाज़ा जा सके. यानी अगर मंत्री पद चाहिए तो लोक सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करके विधायक इनाम पा सकते हैं.