राफेल डील: राहुल गाँधी ने कहा देश के चौकीदार पर चोरी का आरोप, प्रधानमंत्री सफाई दें

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ए‍क बार फिर राफेल डील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. राहुल गांधी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने जो आरोप लगाए हैं उसका साफ मतलब है कि पीएम मोदी ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार किया. साथ ही राहुल गांधी ने कहा है की ‘मुझे हैरानी होती है कि हमेशा बोलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. प्रधानमंत्री को ओलांद के बयान पर सफाई देनी चाहिए.’

आपको बता दे कि राफेल सौदे पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का कहना है कि अनिल अंबानी के रिलायंस का नाम उन्हें भारत सरकार ने सुझाया था. जिसके बाद उनके पास और कोई विकल्प नहीं था. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति कह रहे हैं कि अनिल अंबानी की कंपनी को जो हजारों करोड़ का तोहफा दिया है वो नरेन्द्र मोदी जी के कहने पर दिया. राहुल गाँधी आज यही नहीं रुके उन्होंने कहा ‘देश का चौकीदार चोरी कर गया. पीएम मोदी संसद में मुझसे आंख नहीं मिला पाए. राफेल डील पर पीएम मोदी की चुप्‍पी अखरती है. प्रधानमंत्री को देश की जनता को जवाब देना चाहिए..

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा है कि  “जो हवाई जहाज 526 करोड़ का यूपीए सरकार ने खरीदा वो नरेन्द्र मोदी जी ने अंबानी जी की जेब में पैसा डालने के लिये 1600 करोड़ में खरीदा.  सच्चाई ये है कि लोग एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं और ये झूठ किसको बचाने के लिये बोल रहे हैं.  30 हजार करोड़ रुपये का मुफ्त तोहफा नरेन्द्र मोदी जी ने अनिल अंबानी जी को दिया है. ये दिमाग में घुस गया है कि देश का चौकीदार चोर है. प्रधानमंत्री जी आप सफाई दीजिए”.

राहुल गाँधी ने ट्वीट करके भी प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी ने संयुक्त रूप से रक्षा बलों पर एक लाख 30 हजार करोड़ की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की है. प्रधानमंत्री मोदी आपने हमारे जवानों की शहादत का अपमान किया, आपने भारत की आत्मा से धोखा किया है.’

उन्होंने रक्षा मंत्री सीता रमन पर भी आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है

Related posts

Leave a Comment