राफेल मामला: गली-गली तक ही नहीं, पूरे विश्व में ये शोर है, हिंदुस्तान का चौकिदार चोर है- राहुल गाँधी

राफेल डील का जिन्न एक बार मीडिया की खबरों में छाया हुआ है. राजनैतिक गलियारों में राफेल को लेकर बयानबाज़ी तेज़ हो गयी है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर फिर एक बात राफेल को लेकर हमले तेज़ कर दिए है. वही दूसरे ओर  फ्रांस में ही भारत के साथ हुई इस राफेल लड़ाकू विमान की डील पर धांधली के आरोप लगे हैं. फ्रांस की एक एनजीओ ने इसे लेकर लोक अभियोजक कार्यालय में शिकायत की है.

शेरपा नामक एनजीओ ने अपनी शिकायत में कहा है ‘भारत के साथ हुए फ्रांस के 36 राफेल लड़ाकू विमान सौदे में जो नियम अपनाए गए, उनके बारे में स्थिति स्‍पष्‍ट की जाए.’ एनजीओ शेरपा ने अपनी शिकायत के जरिये यह भी कहा कि फ्रांस की दसॉल्‍ट एविएशन ने किस आधार पर भारती कंपनी रिलायंस को इस डील में साझेदार के रूप में चुना है, इस पर भी स्थिति स्‍पष्‍ट की जानी चाहिए.

वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि “हमारे चौकीदार की चोरी ने, फ्रांस की सरकार को मुश्किल में डाल दिया हैं. राफेल सौदे को लेकर अब फ्रांस की जनता जाँच की माँग कर रही है. गली-गली तक ही नहीं, पूरे विश्व में ये शोर है, हिंदुस्तान का चौकिदार चोर है.”

Related posts

Leave a Comment