रविवार को फरीदाबाद में पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत योगा स्वास्थ्य जांच, लोक नृत्य, गायन, ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूकता, स्वास्थ्य संबंधी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने शिरकत की. इस मौके पर कृष्णपाल गुज्जर ने कहा है कि सरकार द्वारा चलाया गया राहगीरी कार्यक्रम एक सराहनीय कदम है. इसमें लोग सुबह सुबह अपने मानसिक तनाव से दूर होकर मौज मस्ती करते हैं जो कि सभी लोगों की बीच भाईचारे को बढ़ावा देता है.
इस दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने रोज गार्डन में पौधारोपण करते हुए लगभग 400 पौधे भी वितरित किए. कृष्णपाल गुर्जर ने योग पर जोर देते कहा है कि निरोगी काया के लिए योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. भागदौड़ भरी जिंदगी में सुबह के समय योग के लिए समय अवश्य निकालें. जिससे पूरा दिन स्फूर्ति का अहसास महसूस करते हैं. योग अनेक बीमारियों से बचने का मार्ग है. योग से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि विचारों व सोच में भी शुद्धता भी लाता है.
इस दौरान विधायक सीमा त्रिखा, नगर निगम की मेयर सुमन बाला, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी बड़खल कि एसडीएम अजय चोपड़ा, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर संदीप अग्रवाल, कवि एनएल गोसाई, प्रकाश लखानी, राजेश दिल खुश के इलावा सैकड़ो लोग मौजूद रहे