दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर मुझसे बहस करने से डरते हैं. राहुल ने ट्वीट किया, “प्रिय प्रधानमंत्री, क्या आप भ्रष्टाचार पर मुझसे बहस करने से डरते हैं?
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि अगर आप भ्रष्टाचार पर मुझसे बहस करने से डरते हैं तो मैं इसे और आसान बना सकता हूं. राहुल गांधी ने कहा कि इसे खुली किताब वाला इम्तिहान बना देते हैं ताकि आप तैयारी कर सकें. इसके साथ ही राहुल गांधी ने तीन चीजें लिखीं. इनमें उन्होंने राफेल को अनिल अंबानी और नोटबंदी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से जोड़ा. इसके अलावा नीरव मोदी का जिक्र भी किया
गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर हमलावर रुख अपना रहे हैं. ‘चौकीदार चोर है’ नारे के जरिए राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. इससे पहले भी वह प्रधानमंत्री को बहस की चुनौती दे चुके हैं.