राजस्थान, छत्तीसगढ़ के चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पत्रकार्रो से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा है कि “आज जो चुनाव के नतीजे आये है मैं इस मौके पर जनता को, सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. साथ ही जिन राज्यों में तेलंगाना और मिजोरम में हमारी हार हुई वहां जो चुनाव जीते हैं उनको बधाई देना चाहता हूं. यह जीत कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की है, किसानों की है, युवाओं की है, छोटे दुकानदारों की है. इस जीत के बाद से ही अब कांग्रेस पार्टी के ऊपर एक भारी जिम्मेदारी है कि हम जनता और युवाओ की आवाज को आगे ले जाये. साथ ही उन्होंने कहा है कि आगे भी विपक्ष एकजुट है और आगे भी चुनाव एकजुट होके लड़ेगा. उन्होंने EVM में गड़बड़ी के बारे में भी बोलते हुई कहा है कि EVM में गड़बड़ी मुमकिन है.
राहुल गाँधी ने केंद्र पर हमला बोलते हुई कहा है कि प्रधानमंत्री को जनता ने तीन मुद्दों पर चुना था रोजगार, भ्र्ष्टाचार और किसान. लेकिन अब जनता को पता चल गया है कि प्रधानमंत्री खुद भ्र्ष्ट है. प्रधानमंत्री मोदी को देश के युवाओ ने देश के लिए काम करने के लिए चुना है. लेकिन प्रधानमंत्री युवाओ को रोजगार तक नहीं दें पाए है. मोदी जी की वादाखिलाफी से जनता नाराज़ थी. इस दौरान किसानो के क़र्ज़ माफी के मुद्दे पर भी बोलते हुए राहुल ने कहा है कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी किसानो की क़र्ज़ माफी की प्रक्रिया चालू हो जाएगी. बीजेपी की एक विचारधारा है और हम बीजेपी की विचारधारा को आगे भी हराएंगे.
साथ ही उन्होंने जीत पर खुशी जाहिर कहते हुए कहा है कि “आज मैं कहना चाहता हूँ कांग्रेस कार्यकर्त्ता बब्बर शेर है“