राहुल गाँधी का बड़ा एलान, सरकार बनते ही देंगे गरीबों के लिए मिनिमम युनिवर्सल बेसिक इनकम..

सोमवार को छत्तीसगढ़ के अटल नगर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि अगर 2019 में उनकी पार्टी जीतती है और सरकार बनती है तो गरीबों के लिए मिनिमम युनिवर्सल बेसिक इनकम का प्रावधान किया जाएगा, उन्होंने कहा कि दुनिया में अभी तक किसी भी सरकार ने इस तरह का काम नहीं किया है. विधानसभा चुनावों में किसानों की कर्जमाफी की घोषणा करके कांग्रेस 3 राज्य जीतने में कामयाब हुई है, अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए नई रणनीति तैयार कर रही है और उसी रणनीति के तहत मिनिमम युनिवर्सल बेसिक इनकम की घोषणा की गई है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा को ऐतिहासिक करार देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि गरीबों के जीवन को संवारने वाली इस योजना के बारे में कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में पूरा ब्यौरा दिया जाएगा. पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ की किसान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा ऐतिहासिक है और यह गरीबों के जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में सार्वभौमिक न्यूनतम आय (यूबीआई) के सिद्धांत पर बड़े पैमाने पर चर्चा की गई है. अब समय आ गया है कि हमारे हालात और हमारी जरूरतों के मुताबिक़ इस सिद्धांत को अपनाया जाए और इसे गरीबों के लिए लागू किया जाए. हम कांग्रेस घोषणापत्र में अपनी योजना बताएंगे.’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘वर्ष 2004 से 2014 के बीच 14 करोड़ लोगों को गरीबी के चंगुल से बाहर निकाला गया. भारत से गरीबी का सफाया करने के लिये हमें दृढ़ता से कोशिश करनी होगी. देश के संसाधनों पर पहला अधिकार भारत के गरीबों का है. राहुल गांधी के वादे को लागू करने के लिये कांग्रेस पार्टी संसाधन जुटायेगी’’

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा की है कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर देश के सभी गरीब व्यक्तियों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी दी जाएगी. गांधी ने सोमवार को यहां अटल नगर में ‘किसान आभार सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि हमने निर्णय किया है कि हिंदुस्तान के हर गरीब व्यक्ति को 2019 के बाद कांग्रेस पार्टी वाली सरकार न्यूनतम आमदनी देगी.

Related posts

Leave a Comment