राहुल गाँधी ने दी प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती, सोनिया गांधी ने भरा रायबरेली सीट से नामांकन पर्चा..

रायबरेली: यूपीए अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से गुरुवार दोपहर को नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद थी. वहीं पर्चा भरने के बाद बाहर आईं सोनिया गांधी से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी अजेय हैं? तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं. 2004 को मत भूलिए. तब वाजपेयी जी भी अजेय लग रहे थे, लेकिन हम जीत थे.’

इस दौरान राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘भारत के इतिहास में ऐसे कई लोग हुए हैं जिन्हें यह अहंकार था कि भारत के लोंग की तुलना में वे बड़े और अजेय हैं. नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 सालों में भारत के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया.’ इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को बहस की चुनौती देते हुए कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री मेरे साथ बहस करेंगे, उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा उस दिन देश के सामने साफ हो जाएगा कि चौकीदार चोर है..

Related posts

Leave a Comment