राहुल गांधी अगर अमेठी से चुनाव हारते हैं तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा: नवजोत सिंह सिद्धू

लखनऊ: पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि राहुल गांधी अगर अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हारते हैं तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे. सिद्धू ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के लिए प्रचार के दौरान यह बयान दिया है. सिद्धू ने कहा कि लोगों को अगर राष्ट्रवाद सीखना है तो यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से सीखना चाहिए. सोनिया गांधी रायबरेली से मौजूदा सांसद भी हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की बदौलत कांग्रेस 10 साल सत्ता में रह सकी.

कांग्रेस के 70 साल के राज में कोई काम नहीं होने के भारतीय जनता पार्टी के नारे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस राज में देश में सबकुछ बनता था, सूई से लेकर जहाज तक देश में ही बनते थे. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का वफादार रहता है उसे राष्ट्रभक्त घोषित कर दिया जाता है और जो पार्टी छोड़ देता है उसे देशद्रोही करार दिया जाता है. कांग्रेस में शामिल होने से पहले सिद्धू भारतीय जनता पार्टी के सांसद थे.

Related posts

Leave a Comment