दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें पार्टी कार्यकर्ता और अन्य राजनीतिक हस्तियां बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी.
पीएम मोदी ने कहा, ”श्री राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए कामना करते हैं.”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी और बांग्ला में ट्वीट कर कहा, ”आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं.”
राहुल गांधी के जन्मदिन को लेकर सुबह से ही ट्विटर पर #HappyBirthdayRahulGandhi ट्रेंड कर रहा है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर राहुल गांधी को बधाई दी और अपने अध्यक्ष का एक वीडियो जारी किया. जिसमें उनके भाषण और इंटरव्यू के अंश हैं.
राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के यहां हुआ था. वे आज 49 साल के हो गए. राहुल गांधी अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं.