रुपये की गिरावट पर राहुल और आडवाणी ने केंद्र सरकार पर कसा तंज..

भारतीय रुपये की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. डॉलर के मुकाबला रुपया अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच चूका है. गुरुवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 57 पैसे की गिरावट के साथ 73.77 रुपये तक पहुंच गया. सरकार जहां इसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उथल पुथल का असर बता रही तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है. राहुल गाँधी ने ट्वीट के जरिये मोदी सरकार पर आरोप लगाया है “ब्रेकिंग-रुपया गिरकर 73.77 पर पहुंचा. यह ब्रेकिंग नहीं, ब्रोकेन यानि टूटा चुका है”

वही बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा है की “रूपया कोई कागज़ का टुकड़ा नहीं बल्कि देश
का प्रतिष्ठा होता है और जैसे जैसे रूपया गिरता
है तैसे तैसे देश की प्रतिष्ठा गिरती है”

कहा जा रहा है कि तेल के दामों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वृद्धि और करेंट एकाउंट डेफिसिट बढ़ने की आशंका के कारण रुपए में लगातार गिरावट हो रही है.

Related posts

Leave a Comment