रेलवे ने दिया महिलाओ को तोहफा, AC गाड़ियों में महिलाओं के लिए और 6 बर्थ होंगी आरक्षित

महिलाओ के लिए भारतीय रेलवे में सफर करना अब और भी ज्यादा आसान होगा. खबरों के मुताबिक रेलवे ने राजधानी, दुरंतो और सभी एयर कंडीशंड ट्रेनों के एसी 3-टायर की छह बर्थ को महिलाओं के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है. साथ ही रेलवे ने महिलाओं के लिए निचली बर्थों को मिलना सुनिश्चित करने के साथ ही महिलाओं के कोटे में बढ़ोतरी कर दी गई है. रेल यात्रा में महिलाओं के कोटे में बढ़ोतरी करने से महिलाओं के लिए यात्रा में काफी आसानी होगी. राजधानी दुरंतो और पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेनों में महिला कोटे में 6 बर्थ अब अतिरिक्त मिलेगी. इस बढ़ोतरी में सभी महिलाओं को फायदा मिलेगा. पहले इस कैटेगरी में 45 साल से ऊपर वाली महिला, प्रेग्नेंट महिला या फिर अकेली यात्रा कर रही महिलाएं ही शामिल थीं.

हालांकि किसी महिला को ये लाभ तभी मिलेगा अगर वो अकेले या महिलाओं के साथ यात्रा करने के लिए टिकट कराएगी. ट्रेन के जिस भी कोच में महिला कोटे की सीटें मिलेंगी वो एक साथ एक ही केबिन में होंगी और ये केबिन हमेशा उस कोच का तीसरा केबिन होगा.

रेलवे अभी हर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में महिला यात्रियों को उनकी उम्र, अकेले यात्रा करने या समूह में यात्रा करने के आधार पर स्लीपर क्लास की छह बर्थ का आरक्षण भी देता है. इसके अतिरिक्त गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के थर्ड एसी में हर ट्रेन में महिलाओं के लिए छह सीटें भी आरक्षित होती हैं

Related posts

Leave a Comment