रोड शो के बाद राहुल गाँधी ने भरा वायनाड सीट से नामांकन पत्र, प्रियंका गाँधी समेत कई नेता रहे मौजूद

वायनाड : उत्तर प्रदेश में अपनी परंपरागत अमेठी सीट के अलावा केरल में वायनाड संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अब से थोड़ी देर पहले राहुल गांधी हेलिकॉप्‍टर से वायनाड पहुंचेे. इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वायनाड में रोड शो भी किया. जिसमें भारी संख्‍या में आम लागे मौजूद थे. इससे पहले राहुल गांधी बुधवार रात को यहां पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके कुछ देर बाद प्रियंका भी यहां पहुंचीं. वह अलग से आयीं.

आपकाे बता दें कि  कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की थी कि राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी के अलावा केरल में वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर और एनडीए उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली से उनकी टक्कर होगी. वायनाड को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में भी इस सीट पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया था.

2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वायनाड लोकसभा सीट पर महज 20,870 वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस उम्मीदवार एमआई शानवास ने सीपीएम के सत्यन मोकेरी से 1.81 प्रतिशत ज्यादा मत हासिल किए थे. शानवास को 3,77,035 और मोकेरी को 3,56,165 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा के पीआर रस्मिलनाथ ने 80,752 वोट हासिल किए. कांग्रेस को यहां 41.2 प्रतिशत और सीपीएम को 39.39 प्रतिशत वोट मिले थे.

2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के एमआई शानवास ने सीपीआई के प्रत्याशी एम रहमतुल्लाह को करीब 1.5 लाख वोटों से पछाड़ा था. इस दौरान शानवास को 4,10,703 और रहमतुल्लाह को 2,57,264 वोट मिले थे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में
राहुल गांधी अपनी दूसरी सीट वायनाड में हैं, तो उनकी प्रतिद्वंदी स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश में उनकी पारंपरिक सीट अमेठी पहुंची हुई हैं. एक बार फिर से उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला है. स्मृति ने कहा कि चुनावी रिजन और सीजन देख कर जनेऊ धारण करने वाले राहुल गांधी देश के टुकड़े करनेवाले गैंग के साथ अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं.

Related posts

Leave a Comment