पिछले दस दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है. दिल्ली में पेट्रोल पर 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है . जिसके चलते बढ़ी कीमतों के साथ आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.15 रुपये और डीजल 71.15 पैसे प्रति मिल रहा है.
वहीं दूसरी तरफ मुंबई में पेट्रोल पर 31 पैसे और डीज़ल पर 42 पैसे की कीमतों में इज़ाफ़ा किया गया है जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल 86.56 पैसे और डीजल 75.54 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. दूसरी तरफ कोलकाता में पेट्रोल पर 30 पैसे बढ़ाने के बाद 82.06 रुपये और डीज़ल पर 39 पैसे बढ़ने के बाद 74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
वही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है ट्वीट किया है कि “प्रिय मोदीजी, त्योहार के दिन कृपया कुछ दयालुता दिखाएं. आम लोगों को बढ़ती कीमतों के तले दबाया जा रहा है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार 10 वें दिन बढ़ी है!
आपके जुमला पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाता है, लेकिन आप पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कब कम करेंगे?”
वहीं लेफ्ट के नेता सीता राम येचुरी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि “मोदी सरकार लोगों की दुर्दशा के लिए पूरी तरह से असंवेदनशील और उदासीन है, सरकार केवल अपने लोगो का फायदा पहुँचाने के लिए पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ाती जा रही है”