लोकसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़े…

दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के ठीक एक दिन बाद सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले कुछ दिनों से फ्यूल की कीमतों में या तो कमी देखने को मिली थी, या फिर इसमें मामूली बढ़ोतरी ही हुई थी. सोमवार को फ्यूल की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल दिल्ली और मुंबई में 9 पैसे, कोलकाता में 8 पैसे और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं.

पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को कोई बदलाव नहीं किया गया था. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.12 रुपये, 73.19 रुपये, 76.73 रुपये और 73.82 रुपये प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 66.11 रुपये, 67.86 रुपये, 69.27 रुपये और 69.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

Related posts

Leave a Comment