दिल्ली: कांग्रेस का दफ्तर हो या भाजपा. लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा और टिकट चाहिए. टिकट की आस लगाये बैठे कई उम्मीदवारो की भीड़ सभी पार्टियों के दफ्तर की आगे मिल जाएगी . वही टिकट देने में जल्दबाज़ी न दिखाते हुए हर पार्टी की नज़र इस समय उत्तर प्रदेश पर आकर टिक जा रही है. मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान को चुनाव लड़ने के लिए आशीर्वाद मिल चुका है. वह कार्यालय भी खोल चुके हैं, लेकिन उम्मीदवारों की सूची का उन्हें भी इंतजार है. डॉ. सत्यपाल सिंह को भी बागपत से चुनाव लड़ना है.
अमित अग्रवाल और सुधीर अग्रवाल की निगाह भी मेरठ में भाजपा के टिकट पर टिकी है, क्योंकि मीडिया में मौजूदा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का टिकट कटने के आसार वाली खबर आ चुकी है. यही हाल जौनपुर से सतीश सिंह, मनीष शुक्ला समेत अन्य की है. वहां के सांसद केपी सिंह को टिकट न मिल पाने की संभावना में ये टिकटार्थी दौड़भाग कर रहे हैं.
भाजपा मुख्यालय में इधर लगातार मीटिंग का दौर चल रहा है. मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, लेकिन कोई सूची जारी नहीं हुई है. बुधवार को भी बैठकों का सिलसिला चल रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे.
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य ने बैठक और चर्चा की है. जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, अरुण जेटली समेत तमाम नेता सक्रिय हैं. बैठकों का दौर चल रहा है. बताते हैं करीब 12 राज्य फाइनल हो चुके हैं. यूपी को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वहीं टिकट की चाह में दिल्ली आए चेहरे हर हलचल की भनक पाने के लिए बेताब हैं.
कहीं होली बाद न जारी हो पहली सूची
भाजपा के नेताओं का कहना है कि वह तैयार हैं. केन्द्रीय चुनाव समिति के पास से सूची आते ही वह नामों की घोषणा शुरू कर देंगे. जेपी नड्डा भी पार्टी मुख्यालय में ही डटे हैं. लेकिन खबर के मुताबिक अभी होमवर्क हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह चाहते हैं कि पहले प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर लिया जाए. इसके बाद पार्टी की सुविधानुसार घोषणा होगी.
ऐसे में होली बीतने के बाद 22 मार्च को भाजपा की पहली सूची जारी हो तो कोई ताज्जुब नहीं है. वैसे कहा जा रहा है कि एक दो को छोड़कर यूपी के लगभग सभी बड़े चेहरे अपनी सीट से चुनाव लड़ेंगे. स्मृति ईरानी अमेठी से राहुल गांधी को चुनौती देंगी. वह लगातार तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने बसपा नेता चंद्रप्रकाश मिश्रा को भाजपा ज्वाइन करा दिया है.
कांग्रेस के दरवाजे पर भी लाइन
भाजपा मुख्यालय की तरह कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में टिकट की उम्मीद लगाए प्रत्याशी चक्कर काट रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के दरवाजे पर बड़ी चर्चा राज्यों में गठबंधन को लेकर है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ, बिहार में राजद, रालोसपा, लोकतांत्रिक जनता दल, हम, महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ या फिर पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में फ्रेंडली फाइट. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूर्वी यूपी के दौरे पर हैं. राहुल गांधी पूर्वोत्तर में हैं. बुधवार को वह मणिपुर में थे. पार्टी के अन्य महासचिव राजनीतिक रोडमैप को धार देने में जुटे हैं.