फरीदाबाद: बुधवार को फरीदाबाद के मैगपाई में कांग्रेस नेता लखन सिंघला ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा कराये जाने वाले जरूरमंद वर्ग के लोगों के विवाह की बारे में जानकारी दी. उन्होने बताया कि इस बार समिति द्वारा 8 दिसंबर को 80 जोड़ो का विवाह कराया जायेगा. जिनकी शादी की पूरी व्यवस्था समिति की ओर से की गयी है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा समेत पूर्व स्पीकर व विधायक कुलदीप शर्मा, पलवल से विधायक करण दलाल , तिगांव से विधायक ललित नागर, होडल से विधायक उदयभान. राई विधानसभा से विधायक जयतीर्थ दहिया, पूर्व विधायक शारदा राठौर और कांग्रेस के तमाम नेता शामिल हो रहे है.
लखन सिंघला ने बताया है कि यह 19वा विवाह समारोह है. इसमें समाज के सभी जाती के लोगों का शामिल किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस समिति ने पिछले 18 वर्षो में 1300 जोड़ो के घर बसाये है. लड़कियों का सम्मान ही हमारी प्राथमिकता है. इसी के तहत सभी लड़कियों का घर का पूरा सामान भी दिया जाता है. इस दौरान समिति के अध्यक्ष भरम प्रकाश गोयल, जे पी गुप्ता क्राउन ग्रुप, योगेश ढींगरा, युगल मित्तल , अनिल चांदीवाले, राकेश गर्ग, तेजपाल गर्ग, बलराज गुप्ता, अनिल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे.