पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के हाथों 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे टीम इंडिया के नाम रहा था जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था. वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा था. मेजबान टीम 47.4 ओवरों में 240 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और रोहित शर्मा महज 8 रन बनाकर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए. रोहित के बाद शिखर धवन विराट कोहली के साथ तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन वे भी अधिक देर तक विराट कोहली का क्रिज पर साथ नहीं दे सके. धवन 35 रन बनातक एशले नर्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो हुए. धवन के बाद ऋषभ पंत (24) महेंद्र सिंह धोनी (7) भी सस्ते चलते बने. हालांकि एक छोड़ पर विराट कोहली अकेले डटे रहे इस हार के साथ ही विराट कोहली का रिकॉर्ड शतक भी बेकार हो गया. उन्होंने 119 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. कोहली के बाद शिखर धवन (35) टीम के दूसरे सर्वोच्च रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
Related posts
-
यूपी उपचुनाव में न गठबंधन, न PDA का पालन…कैसे मई के सबक को नवंबर में भूले अखिलेश यादव?
मई 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भारतीय... -
दूसरी बार दुल्हन बनना चाहती थी एक बच्ची की मां, बॉयफ्रेंड ने रखी एक शर्त… फिर सीधा पहुंची जेल
एक मां अपने बच्चे के लिए दुनिया को छोड़ देती है लेकिन दुनिया के लिए अपने... -
आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार
दिल्ली में प्रदूषण से हालात ठीक होने के बजाय और खराब होते जा रहे हैं, जहां...