अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा कि वर्ल्डकप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर उन्हें कोई खतरा नजर नहीं आता. रिचर्डसन ने कहा कि मैच खेलने के लिए दोनों ही टीमें आईसीसी से करार से बंधी हुई हैं. पुलवामा हमले के बाद ऐसी मांग उठ रही थी कि भारत विश्वकप में पाकिस्तान से होने वाले मैच का बहिष्कार कर दे. यह मैच मैनचेस्टर में 16 जून को खेला जाना है.
मैच ना खेलने पर प्वाइंट्स दूसरी टीम को मिलेंगे- रिचर्डसन
इस दौरान रिचर्डसन ने कहा है कि आईसीसी के टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने सदस्यता करार पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके लिए टीम का हर मैच में शामिल होना आवश्यक होता है. अगर कोई टीम ऐसा नहीं करती है तो खेलने की स्थितियां बदल जाती हैं और नियमानुसार प्वाइंट्स दूसरी टीम को दे दिए जाते हैं. पुलवामा हमले के बाद बीसीसीआई की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने आईसीसी को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि उन देशों का बहिष्कार किया जाए, जहां आतंकवाद पनपता है. हालांकि इस पत्र में सीओए ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया था.
आर्मी कैप पहनकर खेलने के लिए भी टीम इंडिया पर सवाल उठा चुका है पाक
भारत-पाक के बीच एक और विवाद तब पैदा हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान रांची में खेले गए मैच में भारतीय टीम सेना की कैप पहनकर खेली थी. टीम इंडिया ने ऐसा पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और नेशनल डिफेंस फंड के लिए रकम जुटाने की खातिर किया था.. पाकिस्तान ने रांची वनडे में भारतीय टीम के सेना की कैप पहनकर खेलने का विरोध किया था. पाक ने आरोप लगाया था कि वह क्रिकेट के खेल का राजनीतिकरण कर रही है. हालांकि पाकिस्तान की आपत्ति पर आईसीसी ने कहा था कि टीम इंडिया ने पहले से ही इसकी इजाजत ले रखी थी और इस कदम के पीछे कोई राजनीतिक मकसद नहीं था.