वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नेवी के होंगे नए चीफ

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नेवी के नए चीफ होंगे. वे मौजूदा एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे. लांबा 31 मई को रिटायर हो रहे हैं. नौसेना में सेवा के लिए एडमिरल सिंह को भारत के राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल भी मिल चुका है.

नौसेना को 39 साल से सेवाएं दे रहे हैं एडमिरल सिंह
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने 31 मई 2016 को वाइस चीफ नेवी का पदभार संभाला था. सिंह नेशनल डिफेंस अकेडमी, खडकवासला के छात्र रहे हैं. उन्होंने 1980 में नौसेना को ज्वाइन किया. 1982 में वे हेलिकॉप्टर पायलट बने. वे चेतक और कामोव हेलिकॉप्टर भी उड़ा चुके हैं. 39 साल के अपने करियर में वे इंडियन कोस्ट गार्ड शिप को कमांड कर चुके हैं. वे वेस्टर्न फ्लीट में फ्लीट ऑपरेशन के अफसर भी रह चुके हैं.

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह जुलाई 1980 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे. 1982 तक उनकी नियुक्ति एक हेलिकॉप्टर पायलट के तौर पर थी. उन्होंने ब्रिटेन के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसिज स्टाफ कॉलेज से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई के कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर से भी पढ़ाई की है. यह इन दोनों जगहों पर निदेशक के पद पर भी रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment