वाजपेयी के निधन से देश हुआ गमज़दा, दिल्ली-हरियाणा-उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के सभी सरकारी विभाग कल रहेंगे बंद

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नही रहे. आज उन्होंने AIIMS में अपनी सांसे ली. कई दिनों से लम्बी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया. उन्हें गुर्दा नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण के वजह से 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. 15 अगस्त के बाद से ही उनकी हालत और बिगड़ती चली गयी. उनका ब्लड प्रेशर कम होता जा रहा था. आज AIIMS की ओर से जारी किये गए अंतिम बुलेटिन में बताया गया की वाजपेयी जी ने अपनी अंतिम सांस शाम 05:05 मिनट पर  ली और वो हमारे बीच नहीं रहे.

अटल जी का पार्थिव शरीर रात भर उनके घर रहेगा.उसके बाद कल सुबह 9 बजे बीजेपी मुख्यालय लाया जायेगा. जहाँ उनके अंतिम दर्शन हो सकेंगे. कल दोपहर 1 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक का माहौल है. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में बीजेपी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया.

 

 

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के सभी सरकारी स्कूल और दफ्तर कल बंद रहेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु पर सभी ने अपनी श्रद्धांजली दी है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment