वार्ड नंबर 23 के दीक्षा पब्लिक स्कूल में लगा निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर. सकैड़ों लोगों ने लिया शिविर में हिस्सा.

रविवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम द्वारा फरीदाबाद के वार्ड नंबर 23 के दीक्षा पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्द्घाटन केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर द्वारा किया गया. इस दौरान इलाके के लोगों ने बढ़-चढ़ कर शिविर में हिस्सा लिया.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने कहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश भर में स्वच्छता का पखवाड़ा और स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाये जा रहे हैं. साथ ही उनका कहना है की स्वास्थ्य हमारे जीवन की वह अमूल्य धरोहर है.अगर स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो कुछ भी ठीक नहीं लगता.अगर समय रहते बीमारी का उपचार हो जाये और उसकी जानकारी मिल जाये तो इंसान बीमारी से बच सकता है. इसी उद्देश्य से यह जांच शिविर लगाया गया है.

 

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर का कहना है की जिस देश के नागरिक स्वस्थ्य नहीं होंगे वह देश दुनिया का कभी शक्तिशाली देश नहीं बन सकता है. साथ ही उन्होंने कहा हैं कि देश में पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री आया है जिसने गरीबो की चिंता की है.

Related posts

Leave a Comment