विंग कमांडर का भारत में हुआ अभिनंदन, सकुशल वतन वापस लौटे..

अटारी-वाघा बॉर्डर: आखिरकार भारत के करोड़ों देश वासियों का इंतजार खत्म हो गया. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान से सकुशल वापस लौट आए.

  • वतन लौटने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन ने कहा-देश लौटने पर खुश हूं.

अटारी-वाघा बॉर्डर पर उनका जोर शोर से स्‍वागत किया गया. अभिनंदन की आने की ख़बर के बाद से ही पूरा देश जश्‍न में डूब गया. लेकिन इस दौरान भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया. जिनेवा संधि के तहत अभिनंदन की वतन वापसी में देरी करता रहा. कागज़ी कार्यवाही में लेटलतीफी तक की गयी. जानकारी के मुताबिक वाघा बॉर्डर पर एक पत्रकारवार्ता भी रखी गयी थी जिसका समय शाम 5:30 था, माना जा रहा था तब तक अभिनंदन को पाकिस्तान भारत को सौप देगा, लेकिन शाम के 9:30 बजे तक भी पाकिस्तान जानभूझ कर अभिनंदन को सौपने में देरी करता रहा. आखिरकार देश का वीर सपूत अपने वतन वापस आ गया..

क्या-क्या हुआ?
गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का एलान किया था. इमरान खान ने कहा था कि वो भारतीय पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा करेंगे. उन्होंने कहा था कि सदभावना के तहत वह ऐसा कर रहे हैं. हालांकि, भारत ने अभिनंदन को हवाई मार्ग से लाने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे नहीं माना और वाघा बॉर्डर से ही पायलट को सौंपने का फैसला लिया.

इससे पहले आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जानकारी दी कि पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी-वाघा में शुक्रवार को होने वाला रिट्रीट समारोह रद्द कर दिया गय. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से समारोह किया गया.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा पर दोपहर बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के मद्देनजर प्रशासनिक जरूरतों के कारण समारोह को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के अटारी में स्थित समारोह क्षेत्र में जनता को जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सैन्य आवश्यकताओं को देखते हुए यह फैसला किया गया है. इस कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों के साथ ही पाक रेंजर के जवान भाग लेते हैं.

भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन को रिहा करने की पाकिस्तान की घोषणा के बाद भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वह चाहता है कि पायलट को हवाई मार्ग से वापस भेजा जाए ना कि वाघा सीमा से.  हालांकि देर रात पाकिस्तान ने भारत को जवाब दिया कि वह अटारी-वाघा सीमा से ही पायलट को वापस भेजेगा.

भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान भी विंग कमांडर वर्तमान को वापस लाने के लिए एक विशेष विमान पाकिस्तान भेजने पर विचार कर रहा था. वर्तमान अब वाघा सीमा से स्वदेश लौटेंगे जो पाकिस्तान के लाहौर से करीब 25 किलोमीटर दूर है.

पायलट अभिनंदन को बुधवार को उस समय पकड़ा गया था जब उनके मिग 21 विमान को मार गिराया गया और वह नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान की ओर उतरे थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में घोषणा की थी कि वर्तमान को शांति सद्भाव के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा.

इस बीच बंदी बनाए गए भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई रोकने के लिए पाकिस्तान के एक नागरिक ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर दी. जिसमे कहा कि उन्होंने देश के खिलाफ अपराध किया है और इसलिए उनके खिलाफ यहीं सुनवाई होनी चाहिए. उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज कर दी.

अभिनंदन कैसे पहुँचे पाकिस्तान

आपको बता दें कि पाकिस्तानी वायुसेना ने एलओसी पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की थी. भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान F-16 को भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया, इसी दौरान मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसके बाद मिग विमान के पायलट अभिनंदन विमान से पैराशूट के सहारे कूद पड़े. लेकिन वह पाकिस्तान की सीमा में जाकर गिरे, जिसके बाद पाकिस्तान की सेना ने उन्हें कब्जे में ले लिया था.

Related posts

Leave a Comment