भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को देश के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विराट कोहली को सम्मानित किया है. साथ ही वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को भी राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाज़ा गया है. इससे पहले देश के 34 खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान मिल चुका है. इस तरह 35वां ज्वाइंट ‘खेल रत्न’ कोहली और मीराबाई चानू के नाम हो गया है.. साथ ही राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों को साढे सात लाख और अर्जुन पुरस्कार के विजेताओं को पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ट्वीट के जरिये ख़ुशी जाहिर करते हुए सभी का धन्यवाद किया है.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस सम्मान के लिए मीराबाई चानू को बधाई दी है..