वोटों की गिनती जारी है, शुरुआती रुझानों में राजस्थान में कांग्रेस, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी चल रही है आगे…

8:40am:  पांच राज्यों (राजस्थान,मध्यप्रदेश, छतीसगढ़,तेलंगाना, मिजोरम) में वोटो की गिनती का सिलसिला जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस आगे चल रही है. मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में बीजेपी कुछ सीटों पर आगे है. वही तेलंगाना में टीआरएस सभी पार्टयों के मुकाबले कुछ आगे चल रही है. दूसरी तरफ मिजोरम में एमएनएफ और कांग्रेस के बीच टक्कर का मुलाबला चल रहा है.

राजस्थान के चुनावी रण में कुल 4,74,79,402 मतदाताओं ने 2274 उम्मीदवारों की किस्मत को वोटिंग मशीन में कैद किया है. प्रदेश में 142 सीटें सामान्य, 34 सीटें अनुसूचित जाति और 25 सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 72 फीसदी लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी है. आम आदमी पार्टी (AAP) 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 227, शिवसेना 81 और समाजवादी पार्टी (सपा) 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है.

मिजोरम में विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान हुए थे. राज्य में लगभग 80.5 फीसदी मतदान हुआ था. मिजोरम में मतगणना के लिए 40 काउटिंग हॉल्स हैं. यहां पर 347 टेबल पर 1400 अधिकारी वोटों की गिनती कर रहे हैं. मतदान के लिए राज्य में 1179 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. आपको बता दें कि यहां पर कांग्रेस पिछले 10 साल से सत्ता में है.

 

Related posts

Leave a Comment