शंखनाद रैली में विपुल गोयल का बज़ा डंका, भीड़ को देख कर मुख्यमंत्री खट्टर हुए गदगद

फरीदाबाद: रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 के हुडा ग्राउंड में फरीदाबाद से विधायक व उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा शंखनाद रैली की गयी. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व सौंदर्यकरण के लिए 115 करोड़ रुपए की परियोजना का भी शिलान्यास किया. साथ ही फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये, सेक्टर-12 में बहुमंजिला पार्किंग व खेल स्टेडियम में स्वींमिंग पुल के लिए 47 करोड़ रुपये तथा फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगरों के बीच मैट्रो लाइन बिछाने की भी घोषणाएं की.

इस दौरान विपुल गोयल ने कहा कि इस रैली से मुख्यमंत्री वर्ष 2019 का शंखनाद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास की गति पर दौड़ रहा है. आज इस रैली में भारी संख्या में किसान, व्यापारी, खिलाड़ी, महिलाओं व युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया है. मुख्यमंत्री ने हरियाणा में नई उद्योग नीति बनाई, जिसके कारण इज ऑफ डुईंग बिजनेस में प्रदेश देश में चौदहवें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. फरीदाबाद एक बड़ा औद्योगिक हब है. पाकिस्तान की धरती पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने जो बुलेटप्रुफ जैकेट पहनी थी, वह जैकेट फरीदाबाद में ही बनी थी. इसरो द्वारा अंतरिक्ष में जो मंगलयान उपग्रह छोड़े गए थे, उसके अधिकतम पार्ट इसी नगरी में तैयार हुए थे. उन्होंने कहा कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व सौंदर्यकरण का आज मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया है, जिसका कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा हो जाएगा। इसके बाद इस स्टेडियम में अन्तराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच होंगे तथा फरीदाबाद विश्व के नक्शे पर चमकना शुरू हो जाएगा. करीब 22.5 एकड़ में बने इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 25 हजार से बढक़र 40 हजार हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने किसानों की दशा व दिशा सुधारने का कार्य किया. किसानों के लाभ के लिए फसल बीमा योजना व भावांतर भरपाई जैसी योजनाएं शुरू की हैं. आज गऊ माता की रक्षा व सुरक्षा की योजना भी सरकार ने बनाई है.

 

वही मौके पर मौजूद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार ने किसानों, ग्रामीणों के लिए अनेक योजनाएं बनाई है. स्वच्छता योजना में हरियाणा का ग्रामीण क्षेत्र प्रथम स्थान पर रहा है. आज किसानों को लॉटरी के माध्यम से ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल वितरित की जा रही हैं. आगामी वर्ष 2019 में 22 जिलों में प्रत्येक जिला को 4 ट्रेक्टर के हिसाब से 88 ट्रेक्टर किसानों को दिए जाएंगे तथा आढ़तियों व मार्किट कमेटी के कर्मचारियों को भी ईनाम दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में खप्त को देखते हुए यहां पर दूध, फल, सब्जी, व फूलों की मंडी विकसित की जा रही हैं, ताकि किसानों को अच्छी आमदनी मिल सके. साथ ही उन्होंने बताया है कि प्रदेश के 6 हजार 500 गांवों में गौरव-पट्टा बनाए जा रहे हैं, जिस पर गांवों के शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों व गौरवशाली विभुतियों के नाम अंकित किए जा रहे हैं, ताकि आने वाली पीढिय़ां उनकी गौरवशाली गाथा के बारे में जान सकें.

उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज के ही दिन वर्ष 1943 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडेमान-निकोबार द्वीप समूह को अंग्रेजों से आजाद कराकर वहां तिरंगा झंडा फहराया था.

इससे पहले विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक टेकचंद शर्मा, विधायक नगेंद्र भड़ाना ने भी अपने विचार रखे. भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों का रैली में पहुंचने पर स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा नेता अमन गोयल व अन्य ने बड़ी पुष्प माला व पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने भी रैली के आयोजक विपुल गोयल को शॉल भेट कर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त संजय सिंह, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, नीरा तोमर, नयनपाल रावत, राजेश नागर, नरेंद्र गुप्ता, गार्गी कक्कड़, बिजेंद्र नेहरा, क्रिकेटर चेतन शर्मा, सुरेंद्र खन्ना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

Related posts

Leave a Comment